हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव को फ़ोन पर मिली जान से मारने की धमकी
उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव को लेकर बड़ी खबर आ रहीं हैं, अभिनेता राजू श्रीवास्तव को जान से मारने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव और उनके सलाहाकर अजीत सक्सेना व पीआरओ गर्वित नारंग को फोन कॉल पर धमकी दी गई है।
राजू श्रीवास्तव ने गृह मंत्री अमित शाह से इस प्रकरण को गंभीरता से लिए जाने की मांग की है. 7 साल पहले भी मुंबई में राजू श्रीवास्तव को पाकिस्तान के कराची और दुबई से फोन कॉल पर जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है. इसे लेकर उन्होंने महाराष्ट्र में एफआईआर दर्ज कराई थी।
यूपी फिल्म सिटी पर दिया था बड़ा बयान
गौरतलब है कि यूपी सरकार नोएडा के पास एक फिल्म सिटी बसाने जा रही है, जिसको लेकर लंबे वक्त से मंथन चल रहा है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले लखनऊ में फिल्मी जगत के लोगों से बात की थी. इसे लेकर उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष एवं हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव ने कहा था कि नोएडा में बन रही फिल्म सिटी आधुनिक होगी. मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई में तो पहले से ही फिल्म सिटी है. अब हम यूपी में एक बनाने जा रहे हैं. फिल्म सिटी को किसी एक जगह तक सीमित नहीं किया जा सकता है।
पिछले साल मांगी गई थी रंंगदारी
आप को बता दे कि पिछले साल मई में स्टार कॉमेडियन से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया था. राजू श्रीवास्तव के किसी महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में वीडियो होने के नाम पर रंगदारी मांगी जा रही थी. कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने यूपी के डीजीपी से शिकायत की कि उन्हें 3 तीन महीने से कॉल कर परेशान किया जा रहा है. जिसके बाद लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. तक जाकर रंगदारी मामले में एक शख्स की गिरफ्तारी हुई थी।