हापुड़ में इस बार देखने को मिलेगी अनोखी दिवाली, लाइट्स से झलकेगा देश भक्ति का रंग

REPORT-DARPAN SHARMA/HAPUR

हापुड़ में इस बार दिवाली को कुछ खास और अनोखी बनाने के लिए एक पहल की शुरुआत की गयी है नगर पालिका हापुड़ द्वारा इस दिवाली पर जनता में देशभक्ति की भावना जगाने और देश के प्रति जागरूक करने के लिए सड़को पर लगे खम्बो पर कई किलोमीटर तक LED तिरंगा लाइटे लगवाई गयी है.

जो जनता को देशभक्ति और अपने देश की आन मान शान तिरंगा के प्रति भी जागरूक कर रही है हापुड़ तहसील से लेकर कई किलोमीटर तक नगर पालिका की तरफ से इस दिवाली को कुछ खास बनाने के लिए खम्बो पर तिरंगा लाइट लगवाई गयी है जो जनता को देश की भावना के प्रति जागरूक कर रही है और साथ ही दिवाली पर हापुड़ में रौनक भी बढ़ा रही है.

दिवाली की सजावट

हापुड़ में मुख्य बाजारों में प्रवेश करती ही आपको देश के प्रति जागरूकता देखने को मिलेगी। वही स्थानीय लोगो का भी कहना है की इस दिवाली पर हापुड़ में देशभक्ति के साथ साथ देश के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा है.

महाराष्ट्र में बनेगी शिवसेना और भाजपा की सरकार, लेकिन विपक्ष बन सकता है रोड़ा

हापुड़ में प्रवेश करते ही सड़को पर लगी  तिरंगा लाइट जनता को देश भक्ति भावना की याद दिलाती है और देश के प्रति जागरूक करने का काम करती है. हापुड़ नगरपालिका द्वारा इस पहल से लोगो में जागरूकता आएगी और इससे हापुड़ की रौनक भी बढ़ रही है. जिससे जनपदवासी भी काफी खुश है वही स्थानीय लोगो ने इस पहल को एक सराहनीय पहल भी बताया है.

LIVE TV