हापुड़ : सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, महिला घायल
हापुड़ । उत्तर प्रदेश के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एक हादसे के दौरान पिता और पुत्र की मौत हो गई। 50 वर्षीय पिता आरिफ अपने पुत्र फैसल के साथ बाइक पर सवार थे तभी ये हादसा हुआ।
हापुड़ मेें हादसा
घटना गढ़़मुक्तेश्वर क्षेत्र के फूलड़ी गांव की है। यहां एनएच 24 पर बाइक से धामपुर के रास्ते दिल्ली जा रहे पिता, पुत्र की एक्सीडेंट में मौत हो गई। हादसा भैंसा बुग्गी से टकराने के कारण हुआ। वहीं इस हादसे में एक महिला नसीमा घायल हो गई हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नसीमा को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्रस्तुति- दर्पण शर्मा