हाथरस गैंगरेप की शिकार हुई पीड़िता ने तोड़ा दम, मयावती ने योगी सरकार पर साधा निशाना
हाथरस में गैंगरेप की शिकार लड़की ने दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया है। बता दे 19 साल लड़की के साथ 14 सितम्बर को हाथरस के चंदपा थाना गांव में सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। वही पीडि़ता पिछले दो हफ्ते से जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रही थी। जहां हालत में कोई सुधार नहीं होने पर पीड़ित ने दम तोड़ दिया।
इस बीच कई राजनीतिक दलों के कई लोगों ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर पीड़िता से मिलने के साथ जमकर हंगामा किया था। भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर रावण ने रविवार को अलीगढ़ में भर्ती युवती से मिलने आने और बाद में गांव आने की घोषणा की। रविवार को ही बसपा प्रमुख मायावती ने भी ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट में कहा कि ‘यूपी के जिला हाथरस में एक दलित लड़की को पहले बुरी तरह से पीटा गया, फिर उसके साथ गैंगरेप किया गया, जो अति-शर्मनाक व अति-निन्दनीय है. जबकि अन्य समाज की बहन-बेटियां भी अब यहां प्रदेश में सुरक्षित नहीं हैं. सरकार इस ओर जरूर ध्यान दे, बी.एस.पी. की यह मांग.
हाथरस दुष्मर्क कांड को लेकर बसपा अध्यक्ष मायावती के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की टीका टिप्पणी की जा रही हैं। इसके बाद से पुलिस ने मायावती को जवाब दिया । हाथरस जिला पुलिस से लेकर आईजी रेंज तक अपने विभिन्न सोशल मीडिया एकाउंट्स की मदद से पोस्ट कर यह जानकारी दे रहे हैं कि इस मामले में चारों आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। बेटी के बयानों के आधार पर दुष्कर्म की धारा बढ़ाई जा चुकी है। परिवार की सुरक्षा से लेकर हर तरह की मदद का पुलिस ध्यान रखे हुए है। आगे भी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी है।