हर जगह होंगे आपके चर्चे, जब हाथ में होगी ऑटो कमांड और 360 डिग्री रोटेशन वाली ये सेल्फी स्टिक

श्याओमी मी सेल्फी स्टिकश्याओमी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी मोबाइल और स्मार्टफोन के अलावा अन्य विशेष प्रोडक्ट्स बनाने के लिए भी काफी फेमस है। इस बार कंपनी सेल्फी के दीवानों के लिए बेहतरीन श्याओमी मी सेल्फी स्टिक ट्राइपॉड पेश किया है। यह डिवाइस ब्लूटूथ की मदद से किसी भी कंपनी के स्मार्टफोन को आसानी से कंट्रोल कर सकती है। इसे कंट्रोल करने के कंपनी ने इसमें रिमोट सिस्टम के साथ पेश किया है। यानी अब सेल्फी का अंदाज एकदम हटके होने वाला है। बता दें कंपनी ने पिछले साल एक सेल्फी स्टिक पेश की थी, यह डिवाइस उसी का अपग्रेड है।

श्याओमी मी सेल्फी स्टिक   

कंपनी ने मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस से ठीक पहले श्याओमी ने एक तरह से अपने सेल्फी स्टिक का अपग्रेड पेश किया है। इसे सेल्फी के अलावा भी कई तरह के काम के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकेगा। श्याओमी मी सेल्फी स्टिक ट्राइपॉड ज़रूरत के वक्त पर ट्राइपॉड का भी काम करेगा।

इस टू-इन-वन डिवाइस को वीबो पर पेश किया गया है। इस प्रोडक्ट को खरीदने के बाद आपको शूटिंग के लिए अलग से ट्राइपॉड ले जाने की टेंशन नहीं होगी। इसके अलावा यूज़र दूर से सेल्फी भी ले सकेंगे।

इसके साथ एक ब्लूटूथ रिमोट कंट्रोल भी दिया गया है जिसका इस्तेमाल यूज़र दूर से सेल्फी लेने के लिए भी कर सकते हैं। श्याओमी मी सेल्फी स्टिक ट्राइपॉड को सफेद और ब्लैक कलर में पेश किया गया है। इसे मोड़कर आप स्टिक बना सकते हैं और इसका वज़न 155 ग्राम है।

यह एंटी-स्किड डिज़ाइन के साथ आता है, ताकि स्टिक हाथों से आसानी से ना फिसले। लेकिन यह इतना हलका है कि आप इससे हवादार इलाकों में बहुत उम्मीदें नहीं रख सकते। मी सेल्फी स्टिक ट्राइपॉड घर में इस्तेमाल करने के लिए बेहतरीन है।

श्याओमी सेल्फी स्टिक ट्राइपॉड को अभी चीन में लॉन्च किया गया है। यह कंपनी की ई-कॉमर्स साइट मी डॉट कॉम 89 चीनी युआन (करीब 900 रुपये) में उपलब्ध है।

ब्लूटूथ से लैस मी सेल्फी स्टिक ट्राइपॉड एंड्रॉयड 4.3 या उसके बाद के वर्ज़न और आईओएस 5.0 या उसके बाद के वर्ज़न के साथ काम करेगा। माउंट 360 डिग्री घूम सकता है। ट्राइपॉड को एल्यूमीनियम एलॉय से बनाया गया है।

LIVE TV