हरियाणा : आपसी रंजिश में महिला और युवक पर जानलेवा हमला
गुड़गांव। हरियाणा के सिरसा जिले में आपसी रंजिश के चलते पड़ोसियों के साथ हुई तकरार में मामला खून-खराबे तक पहुंच गया। यहां पड़ोसियों ने महिला का हाथ काट दिया, वहीं बीच बचाव करने आए जेठ के सिर में भी तलवार मार दी।
हरियाणा : 5 के खिलाफ मामला दर्ज
घटना हरियाणा के सिरसा जिले के गांव देसूमलकाना की है। फिलहाल दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टर ने दोनों को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में ट्रांसफर कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव निवासी सतपाल की पत्नी अमनदीप के साथ पड़ोसियों की रंजिश थी। इसके चलते आज सवेरे उनमें तकरार हो गई और उन्हीं में से एक शख्स अपने घर से तलवार लेकर आ गया। ताव में आकर युवक ने अमनदीप का हाथ काट दिया। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर सतपाल का बड़ा भाई जसपाल बीच बचाव करने आया तो उसके सिर में भी सतपाल ने तलवार मार दी।
मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इस बीच लोगों ने अमनदीप और उसके जेठ को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उनकी हालत को देखते हुए अग्रोहा रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एसएचओ हवा सिंह ने अमनदीन के देवर की शिकायत पर 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
प्रस्तुति- आदेश कुमार