हरिद्वार : नहर में बहा छह साल का मासूम, लापता
हरिद्वार। छह साल का एक मासूम आज नहर में नहाते समय डूब गया। पानी में तेज बहाव होने के कारण वह लापता हो गया। काफी देर तक बच्चे की तलाश की गई लेकिन उसका पता नहीं चल सका।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की लाल मंदिर कालोनी निवासी छोटू का छह वर्षीय बेटा वंश कुमार कालोनी के पीछे बने जग्गू घाट पर नहाने गया था। इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वह तेज बहाव की चपेट में आ गया। उसके पानी में जाने के बाद वहां पर नहा रहे कुछ लोगों ने शोर मचाया और इस बात की जानकारी बच्चे के परिजनों को दी। परिजनों ने पुलिस को बच्चे के नहर में बहने की जानकारी दी तो पुलिस जल पुलिस को अपने साथ लेकर मौके पर पहुंची और नहर में तलाश शुरू कर दी, लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चल सका।
सीओ राजीव मोहन ने बताया कि वंश कुमार घर के पास बने हुए घाट पर अक्सर नहाने जाता रहता था। उसके परिजनों ने उसके पानी में लापता होने के बाद पथरी पावर हाउस में भी जानकारी दे दी है, जिससे यदि नहर में बहकर बच्चा पावर हाउस के बैराज में पहुंचे तो पता चल सके।