मध्यप्रदेश के मंडला से बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के एक बयान ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। उन्होंने पाकिस्तानी आतंकवादियों को ‘हमारे आतंकवादी’ कहकर संबोधित किया, जिसके बाद कांग्रेस ने इसे राष्ट्रविरोधी सोच का परिचायक बताते हुए तीखा हमला बोला है।

यह घटना डिंडौरी जिले के अमरपुर में आयोजित एक सामूहिक विवाह समारोह के दौरान हुई। समारोह के बाद मीडिया ने कुलस्ते से मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया मांगी। जवाब में कुलस्ते ने कहा, “हमारी सेना ने पाकिस्तान के जो हमारे आतंकवादी हैं, उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है।” इस बयान ने उनके पूरे कथन को विवादास्पद बना दिया।
कुलस्ते ने आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए मोदी जी ने बहनों का बदला लिया है। उन्होंने सेना के अधिकारियों और सैनिकों को गौरव का विषय बताया। हालांकि, ‘हमारे आतंकवादी’ जैसे शब्दों ने उनके बयान के सकारात्मक प्रभाव को कम कर दिया। कुलस्ते ने यह भी कहा कि उन्होंने विजय शाह का बयान नहीं देखा या सुना, लेकिन देश के लिए बलिदान देने वालों पर सभी को गर्व होना चाहिए।
कांग्रेस का तीखा हमला
कांग्रेस ने कुलस्ते के बयान को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कुलस्ते का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, “कैबिनेट मंत्री विजय शाह, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के बाद अब सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने आतंकवादियों को ‘अपना’ कह दिया। क्या बीजेपी जानबूझकर मध्यप्रदेश की छवि खराब करने की रणनीति पर काम कर रही है?”
पटवारी ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी सवाल उठाए और कहा, “आपकी चुप्पी इन नेताओं को बेलगाम कर रही है। कभी सेना के जांबाजों का अपमान होता है, तो कभी आतंकवादियों को शब्दों से सम्मान दिया जाता है। यह आपकी कथनी और करनी के अंतर को उजागर करता है।”
विपक्ष इस मामले को राष्ट्रीय सुरक्षा और सेना के सम्मान से जोड़कर बीजेपी पर नैतिक दबाव बना रहा है। कुलस्ते इसे जुबान फिसलने का मामला बता रहे हैं, लेकिन कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल इसे बीजेपी की छिपी मानसिकता और राष्ट्रविरोधी सोच का प्रतीक बता रहे हैं। बीजेपी नेतृत्व की ओर से अभी तक इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।