स्वास्थ्य बीमा योजना लागू होने में 15 दिन की देरी
पणजी| गोवा सरकार ने सर्वजन स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ स्वास्थ्य कार्ड बांटने में देरी की वजह से पंद्रह दिनों के लिए टाल दिया है। मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने सोमवार को यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य बीमा योजना
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पारसेकर ने कहा कि पंजीकृत हुए 1.38 लाख परिवारों में से सिर्फ 40,000 को स्वास्थ्य कार्ड दिया जा सका है। इसी वजह से इसे लागू करने में 15 दिन की देरी की जा रही है।
दीन दयाल स्वास्थ्य सेवा योजना में हर गोवावासी को 2 लाख रुपये से ऊपर की स्वास्थ्य बीमा, 400 से ज्यादा चिकित्सकीय प्रक्रियाओं के लिए वादा किया गया है।
यह राज्य सरकार की बड़ी प्रस्तावित योजनाओं में से एक है। इसका शुभारंभ स्वतंत्रता दिवस के मौके ही किया जाना था।
पारसेकर ने कहा, अंतिम हफ्ते में समाप्त हुए मानसून सत्र के लंबे होने की वजह से योजना की कार्यवाही सही तरीके से पूरी नहीं हो सकी। इसी वजह से इस योजना में देरी हुई।
उन्होंने कहा, “हम विधानसभा की कार्यवाही में व्यस्त थे, और इसमें इच्छानुसार कार्यवाही पूरी नहीं हो सकी। मैंने पाया कि बीमा कंपनी हर रोज 5000 कार्ड ही बना पा रही थी। कम से कम पंजीकृत परिवारों को तो कार्ड मिलना चाहिए।”
पारसेकर ने कहा, “निस्संदेह अगले कुछ दिनों में कुछ अतिरिक्त परिवार भी पंजीकृत होंगे। इसलिए 40,000 से शुरू करने की बजाय, यदि हम एक लाख परिवारों से इसकी शुरुआत करें तो यह एक अच्छी संख्या होगी।”