स्वामी प्रसाद के लिए सपा ने फैलाई बांहें
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी छोड़ने वाले बड़े नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए समाजवादी पार्टी ने बांहें फैलाई हैं। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता नावेद सिद्दीकी ने कहा है कि अगर स्वामी प्रसाद मौर्य लोहिया की नीतियां और समाजवादी विचारधारा स्वीकार करें तो उनका स्वागत किया जाएगा। नावेद सिद्दीकी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं। इसलिए उनके इस बयान को काफी अहम माना जा रहा है।
स्वामी प्रसाद के दिन बदलेंगे!
वहींं, मायावती ने मौर्य पर निशाना साधते हुए कहा है कि स्वामी और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव पुराने साथी हैं। दोनों ही परिवारवाद को बढ़ावा देते रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि स्वामी प्रसाद माैर्य को समाजवादी पार्टी देर-सबेर अपना ही लेगी।
बसपा सेे इस्तीफा देते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि बसपा और भाजपा एक-दूसरे के लिए काम कर रही हैं। इस आधार पर यह माना जा रहा है कि मौर्य बीजेपी के साथ अपनी राजनीतिक पारी नहीं शुरू करेंगे। इस मुद्दे पर यूपी भाजपा के अध्यक्ष केशव मौर्य ने कहा है कि इस घटनाक्रम से बीजेपी को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि बीएसपी से हमारा कोई मुकाबला नहीं है। बीजेपी 2014 में बीएसपी को हरा चुका है। 2017 के चुनाव में भी जनता भाजपा का ही साथ देगी।