दिग्विजय के बाद अब अग्निवेश ने मुठभेड़ पर दिया ये बड़ा बयान…

स्वामी अग्निवेशनई दिल्ली| समाज सुधारक स्वामी अग्निवेश ने भोपाल जेल में बंद सिमी से जुड़े 8 विचाराधीन कैदियों के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने की घटना पर सवाल खड़े कर दिए हैं। साथ ही उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की है। अग्निवेश ने मध्य प्रदेश सरकार और पुलिस के विरोधाभाषी बयान का हवाला देते हुए कहा कि यह मामला इसलिए भी संदिग्ध लग रहा है, क्योंकि एक ओर मध्य प्रदेश के डीजीपी ने सीआईडी को मुठभेड़ की जांच का आदेश दे दिया है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के गृहमंत्री मामले में किसी प्रकार की जांच की कोई आवश्यकता नहीं बता रहे हैं।

अग्निवेश ने कहा कि मानवाधिकार आयोग का स्वत: संज्ञान लेकर सरकार और जेल प्रशासन को नोटिस भेजना भी शिवराज सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहा है।

उन्होंने कहा, “शिवराज सरकार का विचारधीन कैदियों को दुर्दांत आतंकवादी बताना उनकी मनसा उजागर कर रहा है। जब किसी न्यायालय ने इन लोगों पर आतंकवादी होने का दोष साबित नहीं किया है तो फिर ये आतंकवादी कैसे हो गए?”

अग्निवेश ने पुलिस गोलीबारी पर कहा, “मुठभेड़ से संबंधित फुटेज से तो लग रहा है कि इन कैदियों के पास ऐसे कोई हथियार नहीं थे, जिनसे ये लोग पुलिस पर हमला कर सकते। खुद गृहमंत्री ने इनके पास नुकीली चम्मचों के अलावा कुछ नहीं बताया है।”

अग्निवेश ने कहा, “इन कैदियों के जेल से भागने की पुलिस की बताई कहानी काल्पनिक प्रतीत हो रही है। जब ये आठों कैदी जेल के अलग-अलग बैरकों में बंद थे तो कैसे एक साथ फरार हो गए?” जनता तक सच्चाई पहुंचाने के लिए उन्होंने जेल में लगे सीसीटीवी कैमरों और मुठभेड़ की फुटेज को सार्वजनिक करने की मांग की।

अग्निवेश ने पुलिस की कार्यशैली पर उंगली उठाते हुए कहा, “अक्सर देखने में आता है कि पुलिस फर्जी प्रकरण बनाकर विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं को तरह-तरह के अपराधों में फंसाती रही है। कई मामलों में तो न्यायालय ने इस तरह के लोगों को दोषमुक्त भी किया है। इन आरोपियों के मुकदमों में जल्द फैसला आने वाला था।”

उन्होंने आशंका जताई कि कहीं ऐसा तो नहीं कि भाजपा सरकार को लग रहा हो कि ये लोग दोषमुक्त हो जाएंगे, और फजीहत से बचने के लिए व दुर्भावनावश इन आरोपियों को पुलिस से मरवा दिया। उन्होंने कहा कि यदि सरकार अपनी जगह सही है तो फिर न्यायिक जांच से क्यों भाग रही है?

LIVE TV