स्पाइस गर्ल्स पूरी करेंगी अपने चाहनेवालों की ख्वाहिश

स्पाइस गर्ल्सलंदन| सिंगर मेल बी ने लड़कियों के फेमस बैंड स्पाइस गर्ल्स के नए गानों पर काम शुरू होने की जानकारी दी है।

‘डेलीस्टार डॉट को डॉट यूके’ की रपट के मुताबिक, प्रसिद्ध गाने ‘वनाबे’ की यह 41 वर्षीय सिंगर अपने बैंड के अन्य सदस्यों एम्मा बंटन और गेरी हॉर्नर के साथ स्टूडियो लौट आई है।

यह भी पढ़ें; प्रियंका के धमाके से भरा है क्वांटिको सीजन 2, प्रोमो रिलीज़

उन्होंने स्वीकार किया है कि उनके चाहनेवालों को जल्द ही उनका नया गाना सुनने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें; राधिका आप्टे को मिलेगी 23 सितम्बर को ‘आजादी’

स्पाइस गर्ल्स के गाने

मेल बी ने कहा, “यहां बहुत ही जल्दी घोषणा होनेवाली है। जल्दी से आपको वास्तव में सबकुछ पता चल जाएगा।”

पांच लड़कियों के बैंड स्पाइस गर्ल की मेल सी और विक्टोरिया बेखम इस बार नहीं है।

अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि इस बैंड का कौन-सा गाना जारी होनेवाला है।

LIVE TV