जब हादसे के डर से कूदे स्पाइसजेट के यात्री

स्पाइसजेटजबलपुर। जबलपुर एयरपोर्ट पर स्पापइसजेट के यात्रियों को ले जाने वाली बस एयरइंडिया के विमान के पंखे से टकराने से बची।हादसा की आशंका से डरे यात्रियों ने बस से छलांग लगा दी। खबरों के मुताबिक जबलपुर एयरपोर्ट पर एयरइंडिया का ATR-72 विमान अपने तय समय से 13 मिनट पहले उतरा था और उसे किनारे लें जाया जा रहा था।

स्पाइसजेट के यात्री कूदे

विमान को पार्किंग में ट्रेंड कर्मचारी की जगह एक हेल्पार लगा रहा था। उसी दौरान स्पा इसजेट का दिल्ली से आने वाला विमान भी लैंड हुआ।इसके यात्रियों को बस से टर्मिनल की तरफ ले जाया जा रहा था। स्पादइसजेट कर्मचारियों ने जब देखा कि विमान उनकी बस के बेहद करीब से गुजर रहा है तो उन्होकनें उसके कैप्टिन का ध्यान खिचनें की कोशिश की गई लेकिन कैप्टेन द्धारा ध्यासन न दिये जाने पर विमान के पंखे बस के बेहद करीब आ गयें,हादसे की आशंका से घबरायें एक यात्री ने बस से छलांग लगा दी ।
जिसके बाद एक-एक कर सारे यात्री बस से कूद पड़े।गनीमत रही कि विमान के पंख बस से बिना टकरायें बेहद करीब से गुज़र गये और हादसा टल गय । मामलें को गंभीरता से लेते हुए उड्डयन नियामक ने एयर इंडिया को चेतावनी दी है।
एयरपोर्ट डायरेक्टार रामतनु साह ने बताया कि स्पाइइस जेट की ओर से शिकायत दर्ज करायी गई है।मामलें की पूरी जांच की जायेगी। वहीं एयरइंडिया के अधिकारियों का आरोप है कि स्पाजइस जेट के कैप्टचन ने उनकें कर्मचारियों को गालियां भी दी।
LIVE TV