सोनू सूद के बाद अब बॉलिवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने बढ़ाया ज़रूरतमंदों की ओर मदद का हाथ

मुंबई. कोरोना काल के चलते गरीबों और ज़रूरतमंदों की मदद को बॉलिवुड के सितारे लगातार सामने आ रहे हैं। जहां एक तरफ़ प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद आगे आए थे वहीं सोनू के बाद अब बॉलिवुड की ख़ूबसूरत अदाकारा स्वरा भास्कर भी गरीबों और ज़रूरतमंदों की मदद को आगे आई हैं।

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी प्रवासियों को सकुशल उनके घर पहुंचने में पूरी मदद कर रही हैं। स्वरा के इस कदम की लोग खूब तारीफें भी कर रहे हैं। इतना ही नहीं, उनके साथ काम कर रहे एक शख्स ने उन्हें लोगों की मदद के लिए और उन्हें घर पहुंचाने के लिए ‘लेडी सोनू सूद’ कहा, जिसपर स्वरा ने भी अपना रिएक्शन दिया है।

LIVE TV