
रिपोर्ट – उमाकांत
मऊ : सूरत में कोचिंग सेंटर में हुए बड़े हादसे के बाद मऊ जनपद में जिला प्रशासन, मास्टर प्लान के अधिकारी और फायर विभाग के अधिकारियों ने शहर में चल रहे कोचिंग संस्थानों पर छापे मारकर आग लगने की घटना के होने पर भवनों की समीक्षा की |
शहर में चल रहे तीन बड़े कोचिंग संस्थानों में आने-जाने के एक ही सीढ़ी होने के बावजूद आग लगने की दशा में फायर उपक्रम भी मौजूद नहीं है | वहीं इन कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चों ने भी माना कि आग लगने की दशा में उनके ऊपर खतरा है |
दो से तीन दिनों के भीतर अवैध तरीके से चल रहे हैं इन तीन कोचिंग संस्थानों को जिला प्रशासन के द्वारा बंद कराने की नोटिस जारी की जाएगी|
साथ ही जनपद में कोचिंग संस्थानों के अलावा भी बनी बिल्डिंग में मानक के अनुसार जांच कर उन सभी को भी जल्द ही आग से निपटने संबंधी सभी जरूरी तैयारियों को पूरा करने के लिए नोटिस जारी की जाएगी |
मऊ में जिलाधिकारी के आदेश के बाद जिला प्रशासन और फायर विभाग की टीम ने अवैध रूप से मानकों के विपरीत चल रहे कोचिंग सेंटरों पर छापा मारने की कार्यवाही की है |
हाईटेंशन तार टूटने से इलाहाबाद बैंक में लगी आग, सब कुछ जलकर हुआ खाक !…
सूरत की घटना को संज्ञान में लेकर जिला प्रशासन दवारा यह कार्यवाही की गयी है | छापेमारी और चेकिंग की कार्यवाही में तीन कोचिंग सेंटरों को अवैध पाते हुए को उनको बंद करने की कार्यवाही की जा रही है |
तीसरे फ्लोर पर चल रहे इन सेंटरों में आने और जाने के लिए एक सीढ़ी है जो आग लगने की दशा में बाहर निकलने की लिए पर्याप्त नहीं है | साथ ही बहुत ही सकरे रास्ते के बीच बने इन भवनों में आग बुझाने को लेकर भी कोई इंतजाम नहीं किये गए हैं |
एसडीएम और फायर विभाग के अधिकारियों ने इन कोचिंग सेंटरों को कई तरह के मानकों के खिलाफ पाते हुए इनको बंद करने के लिए नोटिस जारी करने का आदेश दिया है |
साथ ही अन्य भवनों को भी नोटिस जारी करके जल्द ही आग से निपटने के लिए तय मानकों के अनुसार व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं |