सुस्ती छाई है तो अपनाएं ये सुपर फूड
एजेन्सी/इस बदलते मौसम में अगर आपको थकान महसूस हो रही है या आपका काम में मन नहीं लग रहा है तो आप घर में मौजूद ये सुपर फूड ताजगी बढ़ाने के लिए लें। जानें कौन-से हैं ऊर्जा बढ़ाने वाले ये सुपर फूड?
गर्मी का मौसम आ रहा है ऐसे में पानी पीना आपके लिए कई तरह से फायदेमंद है। अगर आपके शरीर में सुस्ती सी है तो आप थोड़ी-थोड़ी देर में पानी पीते रहें। इससे आपके शरीर में ताजगी आएगी। कई जगह तो कहा गया है कि अपने दिन की शुरुआत ही दो गिलास पानी के साथ करें। हां ध्यान रहे कि खाली पेट ज्यादा पानी न पिएं।
गर्मियों के लिए केला काफी फायदेमंद है। यह शरीर का शुगर लेवल नियंत्रित रखता है और पाचन प्रक्रिया को धीमा करता है। केला में पोटैशियम और विटामिन-बी भी पर्याप्त मात्रा में होने पर यह आपको ऊर्जावान बनाता है।
शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में अदरक की चाय काफी उपयोगी है। इससे शरीर को आराम महसूस होता है। इसमें एंटीऑक्सिडेंट होने से आपकी शरीर में ताजगी आती है।
शरीर को ऊर्जावान बनाने के लिए पोषक तत्वों की जरूरत होती है। पोषक तत्वों की बात करें तो बादाम पोषक तत्वों से भरपूर है। बादाम में मौजूद प्रोटीन और वसा आपको ऊर्जा से लबालब रखते हैं।
सुस्ती दूर करने के लिए खट्टे फल खासकर संतरा, अंगूर और नीबू जैसे फल बहुत ही फायदेमंद हैं। ये फल प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ ही शरीर में ऊर्जा का स्तर भी बढ़ाते हैं। तुरंत ताजगी पाने के लिए इन्हें अपना सकते हैं।
साबुत अनाज जैसे, गेहूं, चावल और मूंग आदि ऊर्जावान बनाने वाली चीजें हैं। इन चीजों का सेवन सुस्ती को तब तक आपसे दूर रखता है जब तक आप अगला भोजन न कर लें।