सुरक्षा सम्मलेन से इतर ओबामा जापान और दक्षिण कोरिया के नेताओं से करेंगे मुलाकात
एजेन्सी/वॉशिंगटन : उत्तर कोरिया की हरकतों से तंग आकर आखिरकार अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दक्षिण कोरिया व जापान के नेताओं से मिलने का मन बनाया है। ओबामा परमाणु सुरक्षा सम्मेलन से हटकर जापान और दक्षिण कोरिया के नेताओं से मिलकर उतर कोरिया द्वारा उत्पन्न किए गए खतरे के बारे में बात करेंगे। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने बताया कि 31 मार्च को ओबामा कोरियाई गणराज्य की राष्ट्रपति पार्क ग्युन हे व जापान के पीएम शिंजो आबे से मुलाकात करेंगे। उन्होंने बताया कि यह बैठक तीनों नेताओं के लिए उत्तर कोरिया की ओर से पेश खतरे पर साझा प्रतिक्रिया के बारे में और क्षेत्र एवं पूरे विश्व में त्रिपक्षीय सुरक्षा सहयोग के क्षेत्रों को आगे बढ़ाने पर चर्चा करने का एक अवसर होगी। ओबामा चीनी राष्ट्रपति शी जिन पिंग से भी मुलाकात करेंगे। 31 मार्च व 1 अप्रैल को होने वाले दो दिवसीय राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन में भारत समेत 24 देशों के प्रमुख हिस्सा लेंगे। अब तक पीएम नरेंद्र मोदी ओर ओबामा के बीच किसी भी आधिकारिक मुलाकात का ऐलान नहीं किया गया है। पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने रविवार को लाहौर में हुए आतंकी हमले के कारण अपना दौरा रद्द कर दिया है।