सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, अकबर रोड का नाम करें महाराणा प्रताप

सुब्रमण्यम स्वामीनई दिल्ली। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दिल्ली के लुटियंस जोन स्थित अकबर रोड का नाम बदलकर महाराणा प्रताप रोड करने की मांग की है। स्वामी ने कहा कि महाराणा प्रताप एक महान योद्धा थे, इसलिए उनके त्याग और बलिदान को देखते हुए ऐसा किया जाना चाहिए।

सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि लुटियंस जोन में करीब एक तिहाई सड़कों के नाम मुस्लिम शासकों के नाम पर हैं। नाम बदलने की बात पर एक और तर्क देते हुए उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने अकबर के सामने घुटने नहीं टेके थे और कहा था कि वह घास की बनी रोटी भी खा लेंगे।

इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी केन्द्र सरकार से अकबर रोड का नाम बदलने की मांग की थी। उन्होंने वीके सिंह से मुलाकात कर नाम बदलने पर विचार करने को कहा था।

आपको बता दें कि पिछले साल भी दिल्ली की औरंगजेब रोड का नाम बदलकर पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन के नाम से विख्यात वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा गया था।

खट्टर सरकार ने हाल ही में गुड़गांव का नाम बदलकर गुरुग्राम किया था, जिस पर भी काफी सवाल उठे थे। वहीं दूसरी ओर राजस्थान में स्कूल की किताबों से अकबर महान का नाम हटाकर प्रताप महान किया गया है।

 

प्रस्तुति – अक्षय कुमार