
मुंबई| सुपर स्टार शाहरुख खान ने बॉडी फिटनेस को लेकर कहा कि वह कभी भी एक्टर आमिर खान जितने अनुशासित नहीं बन सकते। आमिर ने अपकमिंग फिल्म ‘दंगल’ के लिए पहले वजन बढ़ाया फिर घटाया। इस बारे में शाहरुख ने कहा कि ‘पीके’ के एक्टर अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत करते हैं।
यह भी पढ़ें; Movie Review : जैकलीन के साथ भी जॉन अब्राहम नहीं कर पाए ‘ढिशूम’
शाहरुख ने लाइव वीडियो चैट के दौरान कहा, “आमिर बहुत अनुशासित हैं और वह अपने शरीर पर कड़ी मेहनत करते हैं। दो साल पहले, जब मैं उनसे मिला तो उन्होंने काफी वजन बढ़ाया हुआ था और अब उन्होंने अपना अतिरिक्त वजन घटा लिया है। मैं इतना अनुशासित नहीं हो सकता।”
यह भी पढ़ें; फेमस एक्ट्रेस ‘इश्कबाज’ में निभाएंगी चोर का किरदार
सुपर स्टार शाहरुख ने बहाया पसीना
उन्होंने कहा,” मैंने तो ‘ओम शांति ओम’ के बाद, जिम में पसीना बहाना शुरू किया है।”
शाहरुख ने फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के लिए सिक्स पैक एब्स बनाए थे। लेकिन, आमिर ने इसके बाद ‘गजिनी’ के लिए ऐट पैक्स एब्स बना डाले थे।