अब चाइना की एक्ट्रेस को लांच करेंगे ‘ट्यूबलाइट’ सलमान
मुंबई। कुछ समय से सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ सुर्खियों में रही है।
फिल्म की लीड एक्ट्रेस के लिए कभी दीपिका पादुकोण तो कभी कटरीना कैफ का नाम खबरों में आता रहा है।
यह भी पढ़ें; Birthday special: मिथुन की दीवानी रही हैं श्रीदेवी
लेकिन अब इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस एक चायनीज अदाकारा होंगी।
इस एक्ट्रेस का नाम Zhu Zhu है। उन्होंने चायनीज रोमांटिक कॉमेडी फिल्म व्हाट वुमन वांट’ से करियर की शुरुआत की थी।
वह कई फिल्मों जैसे ‘व्हाट वुमन वांट’, ‘लास्ट फ्लाइट’, ‘शंघाई कॉलिंग’ में काम किया है।
सलमान की तरह Zhu Zhu को भी घुड़सवारी पसंद है। वह सलमान से 18 साल छोटी हैं।
सुपरस्टार सलमान खान ने लांच किया कई एक्ट्रेस को
सलमान ने बॉलीवुड में कई नई एक्ट्रेस को लांच किया है। Zhu Zhu का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है।
वह बहुत ही खुबसूरत एक्ट्रेस हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर सलमान के साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी।
तस्वीर देख कर ऐसा लग रहा था कि वह सलमान के अपोजिट कास्ट होकर बेहद खुश हैं।
यह भी पढ़ें; बिग बी को याद आयी धरती की सबसे खूबसूरत महिला
इस एक्ट्रेस का काम वही टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी संभालती है जो कंपनी दीपिका पादुकोण का काम मैनेज करती है।
टैलेंट स्काउट्स ने बीजिंग में एक सिंगिंग शो जीतने के बाद उनकी प्रतिभा को पहचाना था।
टैलेंट स्काउट्स नई प्रतिभाओं को ढूंढ़कर उन्हें एक प्लेटफार्म देती है। ताकि वह अपने टैलेंट को निखार सकें।
देखें फोटो;