काम न आई दबंगई, बहन के घर पड़ा डाका
मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान के बांद्रा स्थित घर में चोरी की घटना सामने आई है.
अर्पिता के घर लगभग 3.25 लाख की चोरी की हुई है.
जिसमें कैश और ज्वेलरी शामिल है.
अर्पिता ने खार पुलिस स्टेशन में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें; चोरी की ट्यूबलाइट जला रहे हैं सलमान खान
दरअसल अर्पिता और आयुष कुछ दिनों के लिए छुट्टियाँ मनाने के लिए बाहर गए हुए थे. जब दोनों वापस आए तो उन्हें घर में हुई चोरी का पता चला.
सुपरस्टार सलमान और अर्पिता
यह भी पढ़ें; स्पीड डेटिंग करना चाहती हैं पेरी एडवर्डस
चोरी का शक घर की नौकरानी पर है जो उनके घर की देखभाल करती थी. नौकरानी का नाम अफसा है और वह बीती 30 जुलाई से घर नहीं आई.
पुलिस के मुताबिक अर्पिता के घर से 2.25 लाख कैश और कुछ गहने और अर्पिता के डिजाइनयर कपड़े भी चोरी किए गए हैं. पुलिस ने नौकरानी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 381 के तहत दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि अफसा करीब डेढ़ साल से अर्पिता के घर पर काम कर रही थी. अफसा ही पूरे घर का काम देखती थी.