सीसीटीवी में क़ैद हुई महिला चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट – कुलदीप अवस्थी

झाँसी: सीसीटीवी ने पकड़वाया शहर में महिला चोर गैंग की सरगना को| चेहरे पर नकाब लगाकर महिला सोने के आभूषण चुराते हुए सीसीटीवी में कैद हो गई थी|
सीसीटीवी फुटेज ने उसे हुलिए के आधार पर अंदर करा दिया| गौर करने वाली बात यह भी है कि महिला के पास से नशीला पाउडर भी बरामद हुआ|

नकाब लगाए इस महिला का नाम रुखसार पत्नी सलमान निवासी चुर्खी जालौन है| इस महिला ने किस प्रकार से चुपचाप सीसीटीवी को मात देते हुए एक बैग से सोने की ज्वेलरी चुरा ली| जब पुलिस ने इस शातिर के बैग की तलाशी ली तो उसमें 8 सोने के मोती 8300 रुपए नकद 108 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ|

प्रेम नगर थाना क्षेत्र के कालका प्रसाद ने झांसी की कोतवाली पुलिस को बताया था कि वह अपनी पत्नी के साथ शॉपिंग करने के लिए मानिक चौक स्थित एक ज्वेलरी की दुकान में 8 सोने के मोती खरीदें पत्नी ने उनको बैग में रख लिया|

बेख़ौफ़ बदमाश: कोचिंग जा रही छात्रा पर बाइक सवारों ने फेंका तेज़ाब

इसके बाद वह मानिक चौक में एक अन्य दुकान पर खरीदारी करने लगे| इसी दौरान महिला गैंग की सरगना बैग में रखे मोती चुरा कर भाग गई| हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने दुकान पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें महिला चोरी करते हुए दिख रही है हुलिया के आधार पर पुलिस ने महिला रुखसार को दबोच कर हवालात दिखा दी|

शहर में ऐसी कई महिलाएं हैं जो इस प्रकार की वारदात को अंजाम दे चुकी हैं| पुलिस ने आरोपी महिला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है|

LIVE TV