योगी आदित्यनाथ पर सीएम अखिलेश का बड़ा हमला, मोदी भी लपेटे में

सीएम अखिलेश लखनऊ। सीएम अखिलेश यादव पहली बार अपने काम पर खुद बोले हैं। साथ ही उन्होंने यूपी भाजपा के सीएम उम्मीदवार माने जा रहे सांसद योगी आदित्यनाथ से भी टक्कर ली है। दो अलग मौकों पर सीएम ने अपनी खास शैली पर विरोधियों पर तंज कसे और खुद को उनसे बेहतर साबित किया।

इटावा में एक कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने कहा, ‘कुछ लोग मुझे लर्निंग लाइसेंस वाला सीएम समझते हैं। मैं मानता हूं कि मैं हूं, लेकिन जब दोबारा सीएम बनूंगा तो लर्निंग का फेज खत्म हो चुका होगा और दूसरी पारी शानदार होगी।’

सीएम अखिलेश का हमला

वहीं, गुरुवार को सांसद योगी आदित्यनाथ पर सीएम ने कहा, ‘एम्स के लिए यूपी सरकार ने गोरखपुर में जमीन दी, लेकिन गोरखपुर के बाबा बता रहे हैं कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कह कर एम्स बनवाया है।’ अखिलेश का यह तंज सिर्फ योगी पर नहीं, बल्कि पीएम मोदी पर भी है।

दरअसल, 22 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर पहुंच रहे हैं। मीडिया में खबरें हैं कि पीएम गोरखपुर में एम्स के साथ ही खाद कारखाने का शिलान्यास करेंगे। सांसद योगी आदित्यनाथ इसे अपनी उपलब्धि बता रहे हैं।

वैसेे अखिलेश यादव के भाजपा पर किए हमलों का जवाब भी सामने आ रहा है। यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश को मुलायम सल्तनत का आखिरी शासक बताया है।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य है, वे यहां लर्निंग के लिए आएंगे? उनको जाना है, अब उनको आना नहीं है। उन्होंने केवल अपराध को बढ़ावा देकर यूपी को बर्बाद कर दिया है।’

वहीं यूपी भाजपा के पूर्व अध्‍यक्ष लक्ष्‍मीकांत वाजपेेयी ने भी अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘अखिलेश यादव विदेश से पढ़कर आए और यहां सीएम बना दिए गए। समाजवादी पार्टी ने अपने विशेषाधिकार से उन्हें सीएम बनाया। लेकिन अब उन्होंने खुद मान लिया है कि वह लर्निंग सीएम हैं।’

 

LIVE TV