सीएम अखिलेश ने दिखाई दरियादिली, बुजुर्ग का कराया अपने पैसों से इलाज
लखनऊ। सीएम अखिलेश की दरियादिली के किस्से अक्सर सुनने में आते हैं। कभी वह किसी बच्चे की पढ़ाई का पूरा खर्च वहन कर लेते हैं तो कभी किसी मजलूम की आर्थिक मदद को आगे आते हैं। एक बार फिर सीएम ने अपनी नेकदिली का परिचय देते हुए एक बुजुर्ग की जान बचाई है। इन बुजुर्ग का साथ जब इनके परिजनों से छोड़ दिया तो सीएम अखिलेश सामने आये और उन्होंने इनका इलाज कराया, जिससे इनकी जान बच सकी।
सीएम अखिलेश की दरियादिली की हो रही प्रशंसा
देवरिया निवासी बुजुर्ग राम सुंदर को उनकी बेटी और दामाद गोमतीनगर स्थित लोहिया संस्थान में इलाज के लिए लेकर आये थे। जहां डॉक्टरों ने बताया कि राम सुंदर के दिल की धमनियों में ब्लॉकेज है और उन्हें पेसमेकर लगाने की आवश्यकता है।
इस पर परिजनों ने रुपये न होने की बात कह इलाज न करने को कहा। डॉक्टरों के लाख समझाने पर भी जब परिजन इलाज को तैयार न हुए, इस पर डॉक्टरों ने इस समस्या को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया और बुजुर्ग के इलाज के लिए डेढ़ लाख रुपये की मांग की।
सीएम अखिलेश यादव ने इस पर त्वरित एक्शन लेते हुए डेढ़ लाख रुपये सेंशन कर दिये, जिसके बाद बुजुर्ग का इलाज संभव हो सका।
इलाज के बाद बुजुर्ग राम सुंदर और उनका परिवार मुख्यमंत्री को दुवाएं देते नहीं थक रहे। मुख्यमंत्री के इस सराहनीय कार्य की हर ओर प्रशंसा हो रही है।