सांड का कहर: साधू को सांड ने पटक-पटक कर मार डाला
रिपोर्ट-प्रवीण पाण्डेय
मैनपुरी: दिल दहला देने वाला मामला मैनपुरी का है जहाँ एक मंदिर के साधू वीर चैतन्य 45 वर्ष को एक सांड ने पटक-पटक कर अधमरा कर दिया जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उपचार के दौरान साधू ने दम तोड़ दिया|
दरअसल ये पूरा मामला थाना विछवां क्षेत्र के ग्राम सहारा का जहाँ एक सांड ने एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को उठाकर पटक दिया जिससे उस व्यक्ति कि हालत बहुत गंभीर हो गयी|
कठुआ में विरोधियों पर बरसे मोदी, बोले- ‘मैं मोदी हूं…मैं न झुकता हूं न बिकता हूं’
साधू को जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गयी| अब देखने वाली बात ये है कि एक तरफ जहाँ सरकार गायों पर इतना जोर दे रही है और इतना बचाव कार्य हो रहा है तो इन जैसे खुले आवारा घूम रहे सांडों का क्या ?
जो इतने ख़तरनाक हैं कि किसी भी व्यक्ति कि जान तक ले सकते हैं | आखिर प्रशासन क्या कर रही है इन आवारा पशुयों के लिए ?