इस दिग्गज एक्टर ने कहा, सलमान को कोई नहीं रोक सकता
मुंबई| हालिया रिलीज फिल्म ‘सुल्तान’ में सुपरस्टार सलमान खान की पहलवानी की तारीफ करते हुए दिग्गज अभिनेता-फिल्मकार सतीश कौशिक का कहना है कि अभिनेता एक ‘रैगिंग बुल’ की तरह लग रहे हैं। सतीश ने ट्वीट कर कहा, “उफ्फ..क्या फिल्म है ‘सुल्तान’ सलमान.. क्या बेहतरीन प्रदर्शन.. आप रैगिंग बुल हैं, जिसे रोका नहीं जा सकता। फिल्म के निर्माता और टीम के सदस्यों को सलाम।”
सलमान खान का विवाद
सलमान के हालिया ‘दुष्कर्म’ संबंधी विवादस्पद बयान के बावजूद इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म को हर क्षेत्र से तारीफें मिल रही हैं।
यह भी पढ़ें; फ्लाइंग जाट के टीजर ने दिलाई ‘कृष’ की याद
अली अब्बास जफर निर्देशित ‘सुल्तान’ में अनुष्का शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं। पहले ही दिन फिल्म ने 35 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की।
यह भी पढ़ें; इन दो एक्ट्रेसेस ने कर दी अनिल कपूर की गलतफहमी दूर
यह भी पढ़ें; गौहर को छोड़ इस एक्ट्रेस की शरण में पहुचें कुशाल