सलमान ने नहीं मांगी माफी, कहा- अब कम बोलूंगा
मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान ने ‘रेप्ड वुमन विवाद’ पर मचे बवाल को लेकर आईफा अवार्ड समारोह के दौरान कहा कि अब वह कम बोलेंगे क्योंकि इन दिनों वह जो भी बोलते हैं उसका गलत मतलब ही निकाला जाता है। सलमान ने कहा, ‘मैं ज्यादा समय नहीं लूंगा क्योंकि इन दिनों मैं जितना कम बोलूं ठीक रहेगा।’
सलमान खान ने नहीं मांगी माफी
राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा सार्वजनिक माफी मांगने की मांग के बावजूद भी अभिनेता ने अभी तक माफी नहीं मांगी है।
आइफा अवार्ड्स के लिए स्पेन रवाना हुए सलमान से जब ‘रेप्ड वुमन विवाद’ के बारे में पूछा गया तो सलमान सिर्फ मुस्कुराए और मीडिया को अवॉइड करते हुए चले गए।
इसी बयान को लेकर लगभग आधा बॉलीवुड भी सलमान के खिलाफ खड़ा हो गया। बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों ने सलमान से इस मुद्दे पर माफी मांगने की अपील की। यहां तक की कुछ हस्तियों ने उनकी सोच पर भी सवाल खड़े किए हैं। लेकिन इस सबका फर्क सलमान खान पर पड़ता नजर नहीं आ रहा।
हालांकि उनके इस बयान पर पिता सलीम खान ने देश से माफी मांग ली है लेकिन सलमान इस मुद्दे पर माफी मांगने के मूड़ में बिल्कुल भी नहीं दिख रहे। इस पूरे बवाल के बाद बीते दिन सलमान पहली बार मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए थे। यहां मीडिया ने उन्हें घेर रखा था। माना जा रहा था कि सलमान मामले पर माफी मांगकर उसे यहीं शांत कर देंगे। लेकिन सलमान तो सलमान हैं, भला इतनी जल्दी कहां झुकने वाले। यहां पर मीडिया ने मामले पर उनका रिएक्शन जानना चाहा कि क्या वह माफी मांगेंगे।