सर्राफा कारोबार फिर ठप, 25 से हड़ताल करेंगे कारोबारी

goldshop-1455056184एजेंसी/ अजमेर।

स्वर्ण आभूषण पर एक्साइज ड्यूटी लगाने के विरोध में स्थगित की गई हड़ताल सोमवार से फिर रखी जाएगी।

अजमेर सर्राफा संघ के अध्यक्ष अशोक बिन्दल ने बताया कि रविवार को किशनगढ़ में संघ की राज्य स्तरीय बैठक में आगामी रणनीति तय की जाएगी।

सरकार के आश्वासन पर 24 अप्रेल तक आंदोलन स्थगित करने का निर्णय किया गया था। इस अवधि के बाद फिर से अजमेर सर्राफा संघ बाजार बंद रहेगा। इससे पूर्व करीब डेढ़ माह सर्राफा बाजार बंद रहा था।

LIVE TV