सर्दियों में भूलकर भी न करें इस चीज का ज्यादा इस्तेमाल, तड़पकर हो जाएगी मौत…

किसी भी चीज की अधिकता सही नहीं है और शायद इसी वजह से कहा गया है अति सर्वत्र वर्जयेत। किसी भी चीज की अधिक मात्रा हमें नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए हमेशा इस विषय पर ध्यान बरतने की जरुरत है।

डियोड्रेंट

अब आप इस संदर्भ में इस घटना को ही देख लीजिए जिसमें अधिक मात्रा में डियो लगाने से एक नवयुवक की मौत हो गई।

जी हां, हम यहां डियोड्रेंट की ही बात कर रहे हैं जो आजकल हम सभी के घरों में पाया जाता है। यंगस्टर्स के साथ-साथ हर आयु वर्ग के लोगों की यह पहली पसंद है। बिना डियो लगाए घर से बाहर निकलने की बात आजकल कोई सोच भी नहीं सकता।

वैसे इसमें कोई बुराई नहीं है हालांकि हम इसे जिस तरह से अप्लाई करते हैं वह तरीका गलत है। हम एक बार में स्प्रे बटन को लंबे समय तक दबाकर पूरी बॉडी में इसकी अधिक मात्रा लगा लेते हैं जो किस हद तक हानिकारक है इस बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं।

दरअसल, कुछ साल पहले ब्रिटेन में इसी डियो की वजह से एक नौजवान को अपनी जान गंवानी पड़ी। 16 साल के थॉमस टाउनसेंड की मौत ज्यादा डियोड्रेंट लगाने से हो गई।

ब्रिटेन के फोकस्टोन में रहने वाले थॉमस की जब मौत हुई तब पुलिस उसके घर में जांच के लिए पहुंची। जांच के दौरान उनके हाथ कुछ ऐसा लगा जिसे देख सभी बेहद अचम्भित हो गए।

बता दें, थॉमस के कमरे से डियोड्रेंट की 40 से भी ज्यादा बोतलें बरामद की गई। इस पर थॉमस की मां का कहना था कि, उसे नहाना बिल्कुल भी पसंद नहीं था।

वह बिना नहाए कई हफ्ते गुजार देता था। शरीर की दुर्गन्ध को दूर करने के लिए वह ज्यादा से ज्यादा डियोड्रेंट का इस्तेमाल करता था।

मध्य प्रदेश में सबसे बेहतरीन पर्यटन स्थल में, पचमढ़ी के ये शानदार पर्यटन स्थल हैं

पुलिस जब थॉमस के कमरे में पहुंची तक उसकी लाश उसके बेड पर उल्टी पड़ी हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया कि थॉमस की मौत सांस रुकने की वजह से हुई थी और इसका कारण ब्यूटेन गैस की शरीर में अधिकता थी।

बता दें, इस गैस का इस्तेमाल डियोड्रेंट में किया जाता है।

ब्यूटेन गैस के अलावा थॉमस की बॉडी से किसी भी तरह का कोई एल्कोहल या ड्रग्स नहीं पाया गया इससे एक बात तो साफ है कि थॉमस की मौत की वजह डियोड्रेंट की अधिकता थी।

LIVE TV