वीडियो देखें, नहीं तो इस टोल फ्री नम्‍बर पर करें कॉल, 500 और 1000 के नोट की हर समस्‍या का समाधान

समस्‍या500 और 1000 रुपए का नोट अचानक बंद होने से लोगों में अफरा-तफरी मची हुई है। लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है। अब आप इस समस्‍या का समाधान वीडियो को देखकर आसानी से समझ सकते हैं कि कैसे आप आसानी से अपने नोटों को बदल सकते हैं। यह सारा मामला बेहद आसान है बस कम जानकारी के कारण आप सभी परेशान हैं। अगर नोटोंं की जरूरत आपको अतिआवश्‍यक है तो रिजर्वबैंक जाकर आपकी समस्‍या कम हो सकती है।

अगर आप के पास नोट हैं और उन्‍हे बदलना है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर फिर भी कोई परेशानी होती है तो नया टोल फ्री नम्‍बर भी है जिसपर फोन करके आप सभी जानकारियांं ले सकते हैं। इस नम्‍बर पर आपके पुराने नोटों को न लेनें की शिकायत दर्ज की जा सकती है। टोल फ्री नम्‍बर – 1888,7628,835

इस टोल फ्री नम्‍बर पर कॉल कर आप अपनी समस्‍या को दूर कर सकतेे हैं। अन्‍यथा इस वीडियो को देखकर तरीके को आसानी से समझ सकते हैं।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=GOzFcFTz6yY]

LIVE TV