तंत्र क्रियाओं में अनेक पेड़-पौधों का भी उपयोग किया जाता है। ऐसा ही एक पौधा है सफेद आंकडे का। इस पौधे को मदार भी कहते हैं। इसके फूल भगवान शिव की पूजा में विशेष रूप से चढ़ाए जाते हैं। मान्यता है कि इन फूलों से भगवान शिव अपने भक्तों पर प्रसन्न हो जाते हैं। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार, जिस घर में सफेद आंकड़े का पौधा होता है, वहां सुख-समृद्धि बनी रहती है और किसी तरह की कोई नेगेटिव एनर्जी नहीं होती। ये हैं इस पौधे से जुड़े कुछ खास उपाय…
. सफेद आंकडे की जड़ से बनी गणपति प्रतिमा को श्वेतार्क गणेश कहते हैं। इसे घर में रखकर रोज पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और बेड लक दूर होता है।
2. आंकड़े के पौधे को घर के मुख्य दरवाजे के बाहर लगाने से घर को किसी की बुरी नजर नहीं लगती और परिवार के सदस्यों में भी प्रेम बना रहता है।
3. शिवपुराण के अनुसार, रोज सुबह स्नान आदि करने के बाद सफेद आंकड़े के फूल भगवान शिव को अर्पित करने से धन लाभ के योग बनते हैं।
4. सफेद आंकड़े की जड़ को जलाकर इसकी भस्म का तिलक लगाने से हर काम में सफलता मिलने के योग बनते हैं।
5. आंकड़े के पौधे के पास बैठकर रोज इस मंत्र का जाप करने से दिमाग तेज होता है और हर क्षेत्र में सफलता मिल सकती है।
6. आंकड़े की जड़ को शुभ मुहूर्त में लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखने से बरकत बनी रहती है।
सफ़ेद आकडे कि जड़ का प्रभाव बड़ा गजब का है
आप कहीं से भी सफ़ेद आक की जड ले आयें. इसके २ टुकड़े करके अपने ऑफिस के मंदिर में गंगा जल से स्वच्छ कर के इसे वहां रखना है. प्रतिदिन धुप दीप जो करते है करते रहें और जड़ को लाल सूती कपडे में लपेट कर रखें. जड़ का एक टुकड़ा आप अपनी दुकान के सामने टांग दें.
आप जब प्रतिदिन अपने ऑफिस या दुकान को खोले तब कुछ जल उस बहार टंगी जड़ पर दोनों हाथों से चढ़ाएं जैसे शिवलिंग पर जल चढाते है, चाहे आप बिलकूल एक घूंट ही जल चढ़ाएं.
और भी ज्यादा हाईटेक हुआ परिवहन विभाग, अब आपके स्मार्टफोन पर मिलेगी ये जरूरी जानकारी
अगर दूकान में किस भी तरह का जादू टोना, बुरी नजर या किसी तांत्रिक का किया कराया होगा तो वो तत्काल नष्ट हो जाएगा और दुकान की बिक्री भी एक दम से बढ़ जायेगी. आपके दिन बदल जायेंगे और अच्छे दिन आ जायंगे.