सिर्फ इस शख्स को सनी लियोनी करेंगी Kiss

सनी लियोनी मुंबई। एक्ट्रेस सनी लियोनी ने फिल्मों के लिए अपने कांट्रेक्ट में ‘नो किसिंग क्लॉज’ लगा रखा है। यानी, फिल्म में उनका कोई लिप-लॉक  सीन नहीं होगा। शुक्रवार को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही सनी ने कहा कि यह क्लॉज उनके पति डेनियल वेबर पर लागू नहीं होता।

सबूत के तौर पर उन्होंने ट्विटर पर पति के साथ एक रोमांटिक फोटो  को शेयर किया और लिखा, “किसने कहा कि मैं कैमरे के सामने किस नहीं करूंगी? डेनियल वेबर।”

सनी लियोनी की फिल्म का प्रीमियर जल्द

‘जिस्म 2’, ‘रागिनी एमएमएस 2’, ‘एक पहेली लीला’, ‘कुछ कुछ लोचा है’ और ‘मस्तीजादे’ जैसी फिल्मों में अपनी बोल्डनेस से सभी पर जादू चलाने वाली सनी ने हाल में ‘वन नाइट स्टैंड’ की। उनकी फिल्म ‘मस्तीजादे’ का प्रीमियर जल्द ही डिजिटल ऐप ‘हंगामा प्ले’ पर होगा। इस बारे में सनी लियोनी ने कहा कि यह फिल्म उनके लिए खास है।
मस्तीजादे मेरा बर्थडे गिफ्ट

सनी ने कहा, “फिल्म ‘मस्तीजादे’ मेरे लिए बहुत खास फिल्म है। मैं बहुत खुश हूं कि मेरे फैंस ने फिल्म के लिए बहुत सारा प्यार दिखाया है। जल्द ही हंगामा प्ले पर इसे कभी भी देखा जा सकेगा। मेरे लिए इससे बेहतर बर्थडे गिफ्ट कुछ भी नहीं हो सकता।

इसमें तुषार कपूर और वीर दास लीड रोल में हैं। ‘मस्तीजादे’  एडल्ट कॉमेडी है, जिसमें सनी लियोनी के डबल रोल्स हैं।

 

LIVE TV