सत्य नडेला को बीते बुधवार को माइक्रोसॉफ्ट ने बड़ी जिम्मेदारी दी। कंपनी ने मुख्य कार्यकारी सत्य नडेला को अपने बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में चुना है। नडेला को सर्वसम्मति से माइक्रोसॉफ्ट बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का प्रमुख चुना गया है। जहां वो सही रणनीतिक अवसरों को बढ़ावा देंगे और खतरों की पहचान करने के लिए व्यवसाय की अपनी गहरी समझ को पेश करेंगे।

कंपनी मानती है कि सत्या नडेला की ऊर्जा कंपनी को शिखर तक पहुंचा सकती है। आपको बता दें कि कंपनी की स्थापना साल 1975 में हुई थी। वहीं नडेला ने इतने लंबे समय तक कंपनी के लिए सॉफ्टवेयर पर काम किया। जिसके बाद अब उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी कंपनी के द्वारा दी जा रही है। नडेला कंपनी के सबसे पुराने सदस्यों में से एक हैं। आपको यह भी बता दें कि कंपनी अगले हफ्ते अपने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम की एक नई पीढ़ी की शुरूआत करने जा रही है। जिसमें नडेला अहम भूमिका में नजर आएंगे।