
नई दिल्ली। अगले महीने की शुरुआत में होने वाली संघ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा के लिए इस बार कागज के प्रवेश पत्र जारी नहीं किए जाएंगे। इस बात की जानकारी संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने दी है। यूपीएससी अगले माह 3 से 9 दिसंबर के बीच 23 केंद्रों में परीक्षा आयोजित करेगी।
आयोग ने अपनी वेबसाइट www.upsc.gov.in में अभ्यर्थियों के ई-एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए हैं। यूपीएससी ने कहा, ‘अभ्यर्थियों को अपना ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट लेने की सलाह दी जाती है। अभ्यर्थियों को परीक्षा में उपस्थित होने के लिए अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट दिखाना होगा।
यूपीएससी ने कहा, ‘ई-एडमिट कार्ड में तस्वीर के दिखाई नहीं पड़ने अथवा नहीं होने की स्थिति में अभ्यर्थियों को प्रत्येक सत्र के लिए अपना फोटो और फोटो-पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान-पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इत्यादि साथ लाने का मशविरा दिया जाता है। आयोग की ओर से इस बार की परीक्षा के लिए कागज के प्रवेश पत्र जारी नहीं किये जाएंगे।’
संघ लोक सेवा की परीक्षाएं प्रत्येक साल तीन चरणों में आयोजित की जाती हैं। प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू। परीक्षा के बाद चुने हुए अधिकारियों को देश की प्रतिष्ठित प्रशासनिक सेवा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) समेत अन्य प्रतिष्ठित सेवाओं में नियुक्त किया जाता है।
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए प्रत्येक सत्र के ई-एडमिट कार्ड का प्रिंट लाने को कहा गया है। आयोग ने कहा कि अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के परिणाम आने तक अपना प्रवेश पत्र संभाल कर रखना होगा। यूपीएससी ने किसी विसंगति की स्थिति के लिए सुविधा केन्द्र एवं हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।