श्रद्धा और प्राची के बीच कहासुनी, कहा हास्यास्पद मामला था

world-zoo-gallery-529c25895cedd_exl_57140713af95bएजेंसी/ बाॅलीवुड में अभी-अभी सलमान और शाहरूख की लड़ाई के बारे में सुना जा रहा था लेकिन इनका मेंटर क्लोज़ हुआ तो अब श्रध्दा और प्राची देसाई के बारे में खबरों का उछाल आ रहा है। श्रद्धा कपूर और प्राची देसाई के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इन दोनों के बीच अनबन की चर्चा है।

हालांकि प्राची ने इन खबरों को अफवाह करार दिया है। प्राची ने कहा ये खबरें पूरी तरह हास्यास्पद हैं। हमारे बीच घनिष्ट संबंध है। मेरा ख्याल है कि यह खबर जब वो भी सुनेगी तो उसे भी हंसी आएगी।

शुजात सौदागर निर्देशित इस फिल्म में इन दोनों के अलावा फरहान अख्तर और अर्जुन रामपाल भी हैं। यह फिल्म रॉक ऑन का सीक्वल है। और इसी फिल्म के दौरान दोनो के बीच अनबन की खबर आ रही थी।

LIVE TV