अब शोभा डे का सचिन के ‘गिफ्ट’ पर निशाना, पूछा- कहाँ से आए पैसे

शोभा डेनई दिल्ली| लेखिका शोभा डे ने रियो ओलंपिक में खिलाड़ियों के खराब प्रर्दशन पर तंज करने के बाद अब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पर निशाना साधा है| उन्होंने खिलाड़ियों को BMW कार देने पर पर सचिन से सवाल किया है|

यह भी पढ़ें : सुब्रमण्‍यम स्‍वामी ने छेड़ी जंग, ‘अपने ही आदमी’ को बताया 420

शोभा डे के निशाने पर सचिन

सचिन ने रियो ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु, साक्षी मलिक के साथ जिमनास्ट दीपा करमाकर और सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद को BMW कार भेंट की है| सचिन रियो में भारतीय ओलिंपिक दल के गुडविल एम्बेसडर थे|

यह भी पढ़ें : रेसलर योगेश्वर की किस्मत चमकी, ब्रॉन्ज मेडल अब सिल्वर में बदलेगा

इसे लेकर शोभा ने ट्वीट कर कहा, ‘यह छोटा, कष्टदायी मगर जायज सवाल है कि क्या सचिन तेंदुलकर ने खिलाडियों को दिए BMW का पैसा खुद चुकाया?’

उन्होंने क्रिकेटर्स के अलावा अन्य भारतीय खिलाड़ियों की हालत पर भी तंज़ करते हुए कहा कि, ‘ग्रेट ऐड फॉर BMW, इन महंगी कारों को चलाने के लिए पैसा कौन देगा? भारतीय एथलीटों के लिए ये सफेद हाथी बनकर न रह जाए’

 

इससे पहले भी शोभा डे ने भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर तंज किया था| इसके कारण उनकी काफी आलोचना भी हुई थी|

LIVE TV