ट्वीट ऐसा करो जो ‘शोभा दे’, नहीं तो झेलो पंगा

शोभा डे अपने ट्वीट की वजहनई दिल्ली : शोभा डे अपने ट्वीट की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. एक बार फिर वह अपने ट्वीट से चर्चा में बनी हुई हैं. लेकिन इस बार यह ट्वीट शोभा पर भारी पड़ गया. शोभा ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को चुप रहने की सलाह दे दी. इस ट्वीट के बाद शोभा को लोगों ने आड़े हाथों लिया. लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं.

शोभा ने यह ट्वीट शुक्रवार को किया था. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ‘सुषमा स्वराज : 2017 का वादा – शांत रहें और ट्वीट न करें.’

 

सुषमा के सपोर्ट में ट्वीट

ट्विटर पर सुषमा के सपोर्ट में कई लोगों ने ट्वीट किए. श्वेता झलानी ने लिखा कि ‘राखी सावंत भी आपसे बेहतर बातें करती हैं. हमारी विदेशमंत्री कमाल की हैं. उनका सम्मान कीजिए.’

एक ट्वीट में लिखा, ‘किसी दिन शोभा डे को एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया जाएगा और स्वराज को मदद के लिए ट्वीट ही करेंगी.’

सर रवींद्र जडेजा नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि शोभा डे – 2017 का वादा – ट्वीट ऐसा करो जो शोभा दे..

एक ट्वीट के मुताबिक, शोभा ने ऐसा जानबूझकर लिखा है. वह सुषमा स्वराज को टैग कर सकती थी. लेकिन उनमें हिम्मत नहीं है.

मयूरी शेट्टी ने लिखा, ‘शोभा डे, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि आपको सुषमा से क्या समस्या है. उन्हें लोगों की मदद करने दीजिए.’

सुषमा विदेश में रह रहे भारतीयों की मदद के लिए ट्विटर से जुड़ी हैं.

शोभा डे अपने ट्वीट की वजह से किया विवाद

इससे पहले शोभा ने रियो ओलिंपिक 2016 के दौरान भी भारतीय खिलाड़ियों के बारे में ट्वीट किया था, जिसे लेकर खासा विवाद खड़ा हो गया था. उन्होंने लिखा, ‘ओलंपिक जाने वाली टीम इंडिया का गोल – रियो जाओ, सेल्फी लो, खाली हाथ वापस आओ. पैसे और मौके की सिर्फ बर्बादी.’

 

LIVE TV