शॉर्ट-टर्म ऑनलाइन कोर्सेस: DRDO ने शुरू किए 12 हफ्ते के दो शॉर्ट-टर्म ऑनलाइन कोर्सेस

DRDO ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एंड मशीन लर्निंग (ML) और साइबर सुरक्षा पर दो शॉर्ट-टर्म ऑनलाइन कोर्सेस शुरू किए हैं। यह शॉर्ट-टर्म ऑनलाइन कोर्स हफ्ते में पांच दिन संचालित होंगे, जिसकी रोजाना दो घंटे की ऑनलाइन क्लास आयोजित होगी। इन कोर्सेस में शामिल होने के इच्छुक कैंडिडेट दो अलग-अलग ऑनलाइन शॉर्ट-टर्म कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

12 सप्ताह का होगा सर्टिफिकेट कोर्स

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग शॉर्ट-टर्म प्रोग्राम 12 हफ्ते का एक सर्टिफिकेट कोर्स है। इसमें प्रोबेबिलिटी थ्योरी, पैटर्न रिकॉग्निशन, बिग डेटा एनालिटिक्स, कंप्यूटर विजन, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, ऑग्मेंटेड रियलिटी, डीप लर्निंग आदि विषयों को पढ़ाया जाएगा। वहीं, साइबर सुरक्षा का कोर्स भी 12 हफ्ते का ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स है। इन कोर्सेस में किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट स्टूडेंट एडमिशन ले सकते हैं।

एंट्रेंस टेस्ट के जरिए मिलेगा एडमिशन

इन दोनों ही शॉर्ट-टर्म ऑनलाइन पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया जाएगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के लिए एंट्रेंस एग्जाम 20 फरवरी को होगा, जिसका रिजल्ट 22 फरवरी को जारी होगा। जबकि साइबर सुरक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा 21 फरवरी को होगी और रिजल्ट 22 फरवरी को जारी होगा। एंट्रेंस एग्जाम की कोई फीस नहीं होगी, हालांकि कैंडिडेट्स को हर कोर्स के लिए एडमिशन फीस के रूप में 15,000 रुपए देने होंगे।

28 जनवरी से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन आखिरी तारीख 15 फरवरी

दोनों कोर्सेस में एडमिशन लिए होने वाले एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफिशियल वेबसाइट diat.ac.in के जरिए 28 जनवरी से शुरू होगा। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 फरवरी तय की गई है। एंट्रेंस एग्जाम पास करने वाले कैंडिडेट को एडमिशन कंफर्म करने के लिए 26 फरवरी तक एडमिशन फीस जमा करनी होगी।

LIVE TV