
मुंबई। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.50 बजे 38.20 अंकों की कमजोरी के साथ 27,877.69 पर जबकि निफ्टी भी लगभग इसी समय 2.65 की मामूली कमजोरी के साथ 8,563.20 पर कारोबार करते देखे गए।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 64.18 अंकों की मजबूती के साथ 27,980.07 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.85 अंकों की बढ़त के साथ 8,582.70 पर खुला।
जबकि कल शेयर बाज़ार में मजबूती दर्ज की गई थी । प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 128.27 अंकों की मजबूती के साथ 27,915.89 पर और निफ्टी 37.30 अंकों की बढ़त के साथ 8,565.85 पर बंद हुआ था। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 11.92 अंकों की बढ़त के साथ 27,775.70 पर खुला था जबकि 128.27 अंकों की मजबूती के साथ 27,915.89 पर बंद हुआ था । दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,935.18 के उच्चतम जबकि 27,759.71 के निचले स्तरों पर रहा।
सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में मजबूती देखी गई। कोल इंडिया (3.23 फीसदी), डॉ रेड्डीज (2.74 फीसदी), गेल इंडिया (2.48 फीसदी), सिप्ला (2.39 फीसदी) और सन फार्मा (1.89 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही थी।