चीन ने उत्तर कोरिया में थाड की तैनाती पर विरोध जताया
हांगशू। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सोमवार को अपनी दक्षिण कोरियाई समकक्ष पार्क गयून-हे से कहा कि चीन दक्षिण कोरिया में अमेरिकी मिसाइल-रोधी प्रणाली थाड की तैनाती का विरोध करता है।
शी जिनपिंग को विवाद बढ़ने का डर
शी ने यहां जारी जी-20 सम्मेलन की बैठक से इतर कहा, “मुद्दे का गलत तरीके से प्रबंधन क्षेत्र की सामरिक स्थिरता के लिए अनुकूल नहीं है। इससे विवाद बढ़ सकते हैं।”
अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने जुलाई में उत्तर कोरिया के मिसाइल और परमाणु खतरों का मुकाबला करने के लिए अमेरिका की टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (थाड) प्रणाली तैनात करने का निर्णय लिया था। इस निर्णय के बाद से चीन ने बार बार ‘गहरी चिंता’ जताई है।
शी जिनपिंग ने कहा कि चीन और दक्षिण कोरिया को अपने द्विपक्षीय संबंधों को स्थिर विकास की ओर सही रास्ते पर रखना चाहिए।
उन्होंने राष्ट्रपति पार्क के साथ एक बैठक में कहा कि दोनों देशों साझा हित वाले करीबी पड़ोसी हैं।
वहीं, पार्क ने कहा कि दक्षिण कोरिया की सरकार द्विपक्षीय संबंधों के विकास और इसकी अहमियत को लेकर दृढ़ है।