मुंबई : शीना बोरा हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के पूर्व ड्राइवर श्यामवीर राय ने अदालत में कहा कि वह इस मामले से जुडे कुछ सच का खुलासा करना चाहता है| राय ने अदालत में कहा वो अपराध से जुड़े घटनाक्रम के बारे में कुछ तथ्यों को जानते है और वो खुद इस हत्याकांड में शामिल थे|
शीना बोरा को इस तरह मारा
राय ने कहा,’ मैं अपराध से जुडे घटनाक्रम को जानता हूं, मैं (शीना की) हत्या में शामिल था| शीना बोरा को गला घोंटकर मारा गया था’| आपको बता दें कि बीते सोमवार को मामले की सुनवाई कर रही विशेष सीबीआई अदालत ने श्यामवर राय को अदालत में पेश न करने के लिए ठाणे जेल के अधिकारियों को फटकार लगाई थी|
संवाददाता :- अक्षय कुमार