
रेटिंग- 2.5 स्टार
स्टारकास्ट- अजय देवगन, एरिका कार, सायशा सहगल, वीर दास और एबिगेल
डायरेक्टर- अजय देवगन
प्रोड्यूसर- अजय देवगन, पेन इंडिया मूवीज
म्यूजिक- मिथुन
अवधि- 172 मिनट
कहानी- यह स्टोरी शिवाय (अजय देवगन) की है. शिवाय पर्वतारोहियों का इंस्ट्रक्टर हैं. बुल्गारिया की रहने वाली लड़की ओल्गा (एरिका कार) माउंटेनिंग के लिए आती है. शिवाय को ओल्गा बहुत पसंद आती है. वह ओल्गा से प्यार करने लगता है. उसके बाद उन दोनों की बेटी गौरा (अबिगेल) का जन्म होता है. ओल्गा अपनी बेटी को लेकर वापस बुल्गारिया चली जाती है. लेकिन एक दिन अचानक गौरा शिवाय के पास आ जाती है. उसके वापस आने के बाद ही फिल्म में ट्विस्ट और टर्न्स आते हैं.
डायरेक्शन- फिल्म का डायरेक्शन उम्दा है. अजय ने काफी मेहनत की है, जो फिल्म के माउंटेन्स, रोमांटिक सीन्स, एक्शन सिक्वेंस में नजर आती है.वहीं, फिल्म की सिनेमेटोग्राफी भी शानदार है. स्क्रिप्ट और डायलॉग सभी अच्छे हैं. फिल्म का सेकंड हाफ बहुत लंबा लगता है. इसे और इंटरेस्टिंग बनाया जा सकता था.
एक्टिंग- फिल्म में अजय ने शानदार अभिनय किया है. सायेशा सहगल और एरिका कार ने भी अच्छी एक्टिंग की है. अबिगेल ने अपने किरदार को बखूबी निभाया है. गिरीश कर्नाड, वीर दास और सौरभ शुक्ला के साथ-साथ बाकी एक्टर्स का काम भी अच्छा है.
म्यूजिक- फिल्म रिलीज़ से पहले ही म्यूजिक हिट हो चुका है.
देखें या नहीं- अगर आप अजय और एक्शन फिल्मों के फैन हैं तो यह फिल्म परफेक्ट है. यह आपको हॉलीवुड फिल्मों की याद दिलाएगी. फिल्म की कहानी कमजोर है, जिसकी वजह से फिल्म लंबी लगती है.