नई दिल्ली: शिवसेना और बीजेपी का 25 साल पुराना गठबंधन टूट गया है बीएमसी चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर पिछले कई दिनों से जारी बातचीत के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने खुद गठबंधन टूटने के विषय में बताते हुए कहा कि अब भविष्य में महाराष्ट्र में दोनों पार्टियों के बीच कोई गठबंधन नहीं होगा।
शिवसेना प्रमुख ने कहा कि बीजेपी ने हमारे घर में घुसकर हमें तंग किया है जिसमे हमारे 25 साल बर्बाद हो गए उद्धव ने कहा कि अब जंग शुरू हो गई है।
वर्तमान गठबंधन पर बोलते हुए ठाकरे ने कहा कि यह फिलहाल बना रहेगा गौरतलब है कि वर्तमान की केंद्र और महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना ने बीजेपी का समर्थन किया हुआ है।
आपको बता दे की ये विवाद शिवसेना प्रमुख के उस कदम के बाद से शुरू हुआ था जिसमे उद्धव ठाकरे ने बीएमसी चुनावों के लिए अपनी पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया था ठाकरे ने कहा था कि घोषणा पत्र पार्टी द्वारा स्वतंत्र रूप से जारी किया जा रहा है क्योंकि यह शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की जयंती है।
ठाकरे के अनुसार 23 जनवरी शिवसैनिकों के लिए बेहद महत्वपूर्ण दिन होता है और हम इस दिन मुंबई के लोगों के प्रति वचनबद्ध हैं इसलिए हमने अपना घोषणा पत्र जारी करने का फैसला किया था।
शिवसेना प्रमुख ने कहा की हमने इस गठबंधन को बचाए रखने के लिए भरपूर प्रयास किए हैं जिसके लिए लंबे समय से बातचीत चल रही थी लेकिन बातचीत के बावजूद कोई समझौता नहीं हो सका।
227 सदस्यीय बीएमसी परिषद में बीजेपी 100 से अधिक सीटों पर दावा कर रही थी जबकि शिवसेना इसके लिए तैयार नहीं थी।