
Report- NADEEM AHMAD
अमरोहा – अमरोहा में शिक्षकों ने शिक्षक दिवस को शिक्षक सम्मान बचाओ दिवस के रुप मे मानते हुवे बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यलय में धरना दिया। शिक्षकों की मांग थी सरकार द्वारा तरह तरह के प्रयोग शिक्षको पर किये जा रहे जो बन्द होने चाहिए।
सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयो के शिक्षकों द्वारा प्रेरणा एप के माध्यम से बच्चो के साथ सेल्फी लेकर एप में डालने के विरोध में शिक्षको ने जोरदार धरना दिया। शिक्षको द्वारा यह धरना शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान बचाओ दिवस के रूप मे दिया गया। माध्यमिक शिक्षक संघ के नेताओ का कहना था कि शिक्षकों ने ही इस सरकार को चुना है और यही सरकार उन शिक्षको पर अत्याचार कर रही है जो बच्चो का भविष्य बनाने का काम करता है।
इन शिक्षकों का कहना था कि सरकार द्वारा रोज़ रो उन पर तरह तरह के प्रयोग किये जा रहे है जो गक्त है। अब सरकार ने प्रेरणा एप को लाकर शिक्षको के सम्मन के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है जो स्वीकार नही किया जाएगा। धरने में कहा गया कि इस एप को जल्दी ही बंद नही किया गया तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।