26 जनवरी को ‘बादशाहो’ अजय और ‘काबिल’ रितिक से टकराएंगे ‘रईस’ शाहरुख
मुंबई। शाहरुख खान भले ही बालीवुड के किंग माने जाते हों लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें अपनी फिल्म रिलीज करने के लिए पूरे एक साल का इंतजार करना पड़ रहा है। शाहरुख खान अपनी पिछली फिल्म ‘फैन’ के हश्र से बेहद डरे हुए हैं और इसी वजह से अपनी अगली फिल्म के साथ कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं दिख रहे। शायद इसीलिए शाहरुख खान की रईस की रिलीज डेट बढ़ाकर 26 जनवरी 2017 कर दी गई है।
शाहरुख खान की रईस
शाहरुख खान की रईस पहले ईद पर रिलीज होने वाली थी लेकिन उसी दौरान सलमान की ‘सुल्तान’ की भी रिलीज तय थी। दोनों फिल्में अगर एक साथ रिलीज होती तो जाहिर है एक का बिजनेस बैठ जाता। शायद इसी वजह से शाहरुख ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी।
वहीं इसके बाद खबर आई कि शाहरुख की रईस दीवाली पर रिलीज होगी। लेकिन यहां भी शाहरुख के साथ थोड़ा लोचा हो गया। दीवाली पर अजय देवगन की फिल्म ‘शिवाय’ और करन जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ रिलीज होनी पहले से तय थीं। वहीं इसके बाद क्रिसमस पर आमिर की फिल्म दंगल रिलीज होनी है। अपनी पिछली फिल्मों का हश्र देखकर जाहिर सी बात है कि शाहरुख इनमें से किसी फिल्म के साथ अपनी फिल्म रिलीज नहीं करना चाहेंगे।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने शाहरुख की फिल्म रईस को लेकर आज एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में तरण आदर्श ने बताया कि शाहरुख की फिल्म रईस अब साल 2017 में रिलीज होगी। तरण ने बताया कि 26 जनवरी को इस फिल्म की रिलीज डेट तय कर दी गई है। हालांकि इस सबके बावजूद भी शाहरुख को यहां दो बड़े स्टार्स के साथ टकराना पड़ेगा। 26 जनवरी 2017 को ही रितिक रोशन और यामी गौतम स्टारर फिल्म ‘काबिल’ भी रिलीज होनी है। इसके साथ ही इसी डेट पर अजय देवगन की ‘बादशाहो’ भी रिलीज होगी। अब देखना ये होगा कि क्या शाहरुख गणतंत्र दिवस पर अपनी फिल्म ‘रईस’ से रईस बन पाएंगे या फिर वो अपनी फिल्म की रिलीज डेट फिर आगे बढ़ा देंगे।
OFFICIAL STATEMENT on #Raees release date by Ritesh Sidhwani Shah Rukh Khan Farhan Akhtar pic.twitter.com/wZ8CjPjbJi
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 4, 2016