बतौर गेस्ट शाहरुख और आलिया करेंगे कॉफी विद करण की शुरुआत

शाहरुख खानमुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और अभिनेत्री आलिया भट्ट फिल्म निर्माता करण जौहर के लोकप्रिय टॉक शो ‘कॉफी विद करण सीजन 5’ में अपनी आगामी फिल्म ‘डियर जिंदगी’ का प्रचार करते नजर आएंगे। इससे पहले भी इस शो का हिस्सा बन चुके शाहरुख ने गुरुवार को ट्विटर पर शो के सेट से अपनी तस्वीर साझा की।

शाहरुख खान और आलिया भट्ट की फिल्म

तस्वीर में ‘दिलवाले’ अभिनेता आलिया और करण के साथ दिखाई दे रहे हैं।

इसके साथ शाहरुख ने लिखा, “कुछ दिन बस प्यार व खुशहाली के होते हैं। बेशुमार प्यार के लिए ‘कॉफी..’ टीम को धन्यवाद। शो एक बार फिर अच्छा रहे।”

‘डियर जिंदगी’ गौरी शिंदे द्वारा लिखित और निर्देशित है। यह धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले करन द्वारा निर्मित है।

‘कॉफी विद करन सीजन 5’ का प्रसारण छह नवंबर से स्टार वल्र्ड और स्टार वल्र्ड एचडी पर होगा।

LIVE TV