व्हाट्सऐप में जल्द आ सकते हैं चैट से जुड़े दो काम के फ़ीचर

व्हाट्सऐपपिछले कुछ दिनों से व्हाट्सऐप मैसेजिंग सर्विस पर नए फ़ीचर आते रहे हैं। इनमें सबसे ताजा मैसेज कोट्स और रिप्लाइज़ हैं। ख़बर मिली है कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप में कुछ और अहम फ़ीचर देने पर काम चल रहा है। आने वाले समय में ग्रुप में चैट करना और भी सुविधाजनक हो सकता है, क्योंकि कंपनी मेंशन फ़ीचर की टेस्टिंग कर रही है। इसके अलावा ग्रुप से किसी को जोड़ना भी और आसान हो जाएगा। ग्रुप इनवाइट लिंक पर भी टेस्टिंग चल रही है।

दोनों ही नए फ़ीचर को व्हाट्सऐप के आईओएस ऐप के बीटा वर्ज़न पर देखा गया है। गौर करने वाली बात है कि नए मेंशन फ़ीचर के संबंध में पहले भी जानकारियां सामने आई हैं। इसका इस्तेमाल यूज़र ग्रुप चैट में कर पाएंगे जिनमें कई फ्रेंड्स हैं। कई बार ऐसा होता है कि ग्रुप चैट में किसी एक शख्स का ध्यान ख़ीचना आसान नहीं होगा। ऐसे में यह मेंशन फ़ीचर काम आएगा। यह फेसबुक के मेंशन फ़ीचर की तरह ही काम करेगा और नाम को अलग रंग के टेक्स्ट में दिखाएगा।
दूसरी तरफ, ग्रुप इनवाइट फ़ीचर यूज़र को व्हाट्सऐप पर किसी और यूज़र को ग्रुप इनवाइट भेजने की इज़ाजत देगा। नए मेंशन और ग्रुप इनवाइट फ़ीचर की जानकारी @WABetaInfo द्वारा दी गई है।

ग्रुप इनवाइट फ़ीचर के स्क्रीनशॉट में टेक्स्ट नज़र आ रहा है जिसमें लिखा है, “व्हाट्सऐप पर मौजूद कोई भी यूज़र इस लिंक को फॉलो करके ग्रुप ज्वाइन कर सकता है। इसे भरोसेमंद शख्स के साथ ही शेयर करें।” इस स्क्रीनशॉट में लिंक कॉपी करने के लिए तीन अन्य विकल्प भी नज़र आ रहे हैं- कॉपी लिंक, शेयर लिंक और रीवोक लिंक। गौर करने वाली बात है कि ये फ़ीचर अभी बीटा वर्ज़न में आए हैं। ऐसे में इन्हें आम यूज़र के लिए उपलब्ध कराए जाने में वक्त लगेगा।

वैसे @WABetaInfo ने आईओएस यूज़र के लिए व्हाट्सऐप पर जल्द ही जिफ इमेज सपोर्ट उपलब्ध कराए जाने की भी बात कही थी। हालांकि, अभी तक व्हाट्सऐप के आईओएस ऐप पर यह फ़ीचर नहीं आया है।