अनलिमिटेड फ्री हो गया व्हाट्सऐप और फेसबुक !

व्हाट्सऐप और फेसबुक4जी की दौड़ में भले ही वर्जिन कंपनी पीछे रह गयी हो लेकिन खुद को इस दौड़ में आगे लाने की पूरी कोशिश कर रही है। इसी कोशिश के चलते यूजर्स को फ्री मैसेजिंग का ऑफर दिया है। वर्जिन मोबाइल आपके लिए एक ऐसा ऑफर लेकर आया है जिसके तहत अब व्हाट्सऐप और फेसबुक का इस्तेमाल करने पर आपका डाटा खर्च नहीं होगा।

व्हाट्सऐप और फेसबुक का इस्तेमाल

इसी के साथ कंपनी ने यूजर्स को बेहतर नेटवर्क और स्पीड उपलब्ध कराने की बात की है। कंपनी अपने ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खीचने के लिए कई और ऑफर भी दिए हैं।

इसके तहत यूजर्स को अपने 4जी प्लान को अपने मुताबिक़ सेट करने की छूट होगी।

फ्री व्हाट्सऐप और फेसबुक पर मैसेजिंग सर्विस मिलेगी।

अपने 4जी डाटा प्लान को चेंज करने की आजादी।

सिम कार्ड का ऐसा साइज जो किसी भी स्मार्टफोन में फिट हो जाए।

इसके साथ किसी अन्य मोबाइल से यदि यूजर वर्जिन सेवा को अपनाता है तो भी उसे कंपनी की ओर से ख़ास ऑफर दिए जाएंगे।

किसी अन्य मोबाइल पर वर्जिन सेवा लेने के लिए कंपनी ने अपने ऑफर को सिम और हैंडसेट के मुताबिक़ दो भागों में बांटा है।

नये सिम की खरीद पर कंपनी ने करीब 500 से 2000 रुपए तक के प्लान निर्धारित किए हैं।

करीब 500 रुपए में आपको कंपनी 300एमबी डाटा, 300 मिनट का टॉकटाइम और अनलिमिटेड टेक्स्ट देगी।

2000 की कीमत पर आपको 20जीबी डाटा, 5000 मिनट का टॉकटाइम और अनलिमिटेड टेक्स्ट।

वहीं अगर हैंडसेट के आधार पर ऑफर की बात की जाए तो ब्लैक सैमसंग गैलेक्सी जे-3 यूजर्स को कंपनी 1000 में एक महीने के लिए 300 मिनट और 300 एमबी डाटा उपलब्ध कराएगी।

वहीं 4000 रुपए में आईफोन 7 प्लस पर 128 जीबी डाटा मिलेगा।

अगर अधिकतम कीमत वाले ऑफर की बात की जाए तो करीब 2600 रुपए में गैलेक्सी जे 3 पर 5000 मिनट और 20 जीबी डाटा मिलेगा, तो आईफोन 7 प्लस पर 5500 रुपए में 128 जीबी दिया जाएगा।

LIVE TV