वोडाफोन भारत में सबसे बड़ा IPO लाने की तैयारी में
एजेंसी/ नई दिल्ली : भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी मानी जाने वाली कम्पनी वोडाफोन के द्वारा जल्द ही बाजार में देश का सबसे बड़ा आईपीओ लेकर आने की तैयारी की जा रही है. इस मामले में ही यह जानकारी भी सामने आ रही है कि कम्पनी ने बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच, कोटक इन्वेस्टमेंट बैकिंग और यूबीएस को ज्वाइंट ग्लोबल को-ऑर्डिनेटर के रूप में नियुक्त किया है.
बताया जा रहा है कि वोडाफोन अपने इस आईपीओ के जरिए बाजार से 250 करोड़ डॉलर जुटाने का काम करने वाली है. जानकारी मिली है कि वोडाफोन के द्वारा आने वाले साल के दौरान अपना आईपीओ लॉन्च किया जा सकता है.
बाजार से सामने आई बात से यह पता चला है कि वर्ष 2010 के दौरान कोल इंडिया का आईपीओ सामने आया था और अब इसके बाद वोडाफोन का आईपीओ देश का सबसे बड़ा आईपीओ होने वाला है. जहाँ कोल इंडिया ने आईपीओ से 15,199 करोड़ रुपए प्राप्त किए थे तो वहीँ वोडाफोन की योजना 16,500 करोड़ रुपए जुटाने की है.