

देश में तेज़ी से बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए कोरोना की दूसरी लहर पहली वाली से भी खतरनाक नज़र आने लगी है। ऐसे में सरकार टीकाकरण अभियान की प्रक्रिया को तेज़ी करने में जुटी है। सरकार ‘टीका उत्सव’ के ज़रिये लोगों में वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूकता लाना चाह रही है। वहीँ कई राज्यों से तसवीरें आई हैं जिसमे नज़र आ रहा है कि टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीन की कमी के कारण मारामारी हो रही है। ऐसे में एक तस्वीर वायरल हो रही है, जो यह दावा कर रही है कि वॉट्सएप के जरिए भी कोरोना वैक्सीन का अपॉइंटमेंट मिल सकता है। इस तस्वीर में इसकी पूरी प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई है। लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने खुद इसे फेक न्यूज़ करार दिया है।

तस्वीर में लिखा है- अब वॉट्सऐप के जरिए भी कोरोना वैक्सीन का अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। फोटो में बताया गया है कि बिना किसी एप डाउनलोड किए आप वैक्सीन के लिए अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। अपॉइंटमेंट कैसे लेना है। पहले आपको 9745697456 नंबर पर Hi सेंड करना है। फिर नाम, उम्र और आधार या कोई आईडी डालनी है। अस्पताल का पिनकोड डालना है। इसमें बताया गया है कि 45 उम्र से ज्यादा का व्यक्ति इसके योग्य होगा। पहला और दूसरा डोज बुक किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर जैसे ही यह तस्वीर वायरल हुई, तो स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टि की, कि यह तस्वीर पूरी तरह से फेक है। आप भी इस तरह न फंसे और वैक्सीन सेंटर में जाकर ही वैक्सीन लगवाएं।